मुंबई,शल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के बीच अक्सर अभिनेत्रियों और महिलाओं को नैतिकता के पाठ पढ़ाए जाते हैं। कोई उन्हें तहजीब की सीख देता है तो कोई उन्हें ‘पूरे कपड़े’ पहनने का उपदेश देता है। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ भी हुआ। तापसी ने अपना एक फोटो ट्वीट किया, जिस पर एक यूज़र ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की , ‘कपड़े नहीं मिल रहे हैं या पैसे नहीं हैं या फिर जिस्म दिखाए बिना फिल्में नहीं मिलती।’ तापसी ने इस यूज़र को तुरंत जवाब दिया कि उसे अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ गया। तापसी ने लिखा, ‘आप जैसे कल्चर के रक्षक नहीं मिल रहे हैं सरजी। पहचानने के लिए ऐसा करना पड़ा वरना आप जैसे हीरे कहां आसानी से मिलते हैं।’ तापसी के इस शानदार जवाब का सबने स्वागत किया। तापसी को ट्रोल करने आया यूज़र खुद इतना ट्रोल हुआ कि अंततः उसे अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।