ग्वालियर,हिंदू महासभा द्वारा ग्वालियर के अपने कार्यालय में स्थापित की गई नाथूराम गोडसे की मूर्ति को प्रशासन ने हटा दिया है। तनाव और विवाद को देखते हुए प्रशासन भारी पुलिस के बल के साथ पहुंचा और मूर्ती को अपने साथ ले गए हैं। कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने एक घंटे की मोहलत दी थी, जिसके बाद कार्यालय के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर प्रशासन ने वहां से मूर्ती को अपने साथ ले गए। गौर हो कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दौलतगंज स्थित कार्यालय में 15 नवंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित कर इसे मंदिर का नाम दिया था। प्रदेश भर में कांग्रेस सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने इसका विरोध जताया था। कांग्रेस ने खुद मूर्ती हटाने की धमकी भी दी थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा को नोटिस दिया था और 1 घंटे के अंदर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा हटाने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मूर्ती हटा दी गई।
आगे भी गरमा सकती है सियासत
विवाद को लेकर अब भी सियासत गरमाई हुई है। फिलहाल मूर्ती को कलेक्टर ने हटवा दिया है, लेकिन आगे भी तनाव की आशंका बरकरार है। पहले हिन्दू महासभा ने मूर्ती को हटाने से इंकार करते हुए ईंट से ईंट बजा देने की धमकी थी, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कोई भी ऐसी स्तिथि निर्मित नहीं हुई। महासभा ने कोर्ट जाने की भी बात कही है।