मुंबई, बॉलीवुड में बनने वाली बायोपिक फिल्में हमेशा से ही चर्चा बटोरती रही हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर जैसी कई अभिनेत्रियों ने अनेक बायोपिक फिल्मों में यादगार अभिनय कर प्रशंसा बटोरी है। इस फेहरिस्त में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का नाम भी जुड़ गया है। उज्मा अहमद के जीवन पर बनने वाली फिल्म पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। खबर है कि इस फिल्म का मुख्य किरदार इलियाना निभाएंगी। पहले खबर थी कि यह भूमिका परणीति चोपड़ा करने वाली हैं।
इस फिल्म का निर्देशन नाम शबाना के डायरेक्टर शिवम नायर कर रहे हैं। पहले खबर थी कि उज्मा के रूप में परिणीति चोपड़ा का नाम फाइनल कर दिया गया है, लेकिन नई खबर है कि फिल्म की लीड हीरोइन के लिए इलियाना से संपर्क किया गया है। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद है और वह उज्मा के बारे में पहले से ही बहुत कुछ जानती हैं। वह पर्दे पर यह किरदार निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। खुद नायर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हमारी इस फिल्म में इलियाना काम करें। मैंने उनसे इस संबंध में बातचीत भी की है और उन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है। फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। बहुत जल्द इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुझे लगता है उज्मा की भूमिका के लिए इलियाना सबसे बेहतर हैं, क्योंकि उनके अंदर मासूमियत भी है और आत्मविश्वास की भी कमी नहीं है। उन्होंने कहा हम अपनी इस फिल्म के लिए ऐसी ही किसी अभिनेत्री की तलाश में थे। इलियाना पिछली बार फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।