नई दिल्ली,राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति ने निर्णय ले लिया है। सोमवार सुबह हुई बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पास कर दिया गया है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सुबह 10.30 बजे शुरू हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए एक दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। चार दिसंबर तक नामांकन किया जा सकेगा। 16 दिसंबर को वोटिंग होगी और 19 दिसंबर को नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। एक समय कांग्रेस के जो नेता उनके नेतृत्व को लेकर असहज महसूस करते थे, अब वह भी उनका विरोध नहीं करेंगे। इसलिए कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के तौर पर वे उनका नेतृत्व स्वीकार कर चुके हैं। राहुल ने भी अपनी युवा टीम के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी पूरी तवज्जो देकर यह संदेश दिया है कि वह सबको साथ लेकर चलने का इरादा रखते हैं। बता दें कि सोनिया गांधी की सेहत खराब होने के बाद से ही राहुल को पार्टी की कमान सौंपने की बातें चल रही हैं, मगर कई मौकों पर इसको लेकर खुद राहुल तैयार नहीं दिखे।
हालांकि, अब उन्होंने नेतृत्व संभालने के संकेत दे दिए हैं। 2004 में अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी ने 2007 में बतौर कांग्रेस महासचिव संगठन में जिम्मेदारी संभाली थी। जनवरी 2013 में राहुल को औपचारिक रूप से सोनिया का उत्तराधिकारी बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष के रूप में प्रमोशन दिया गया। अब उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तय है। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा कि गुजरात में चुनाव प्रचार की सफलता और नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर विपक्ष की सफल अगुवाई का श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष को जाता है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल गांधी ने आगे बढ़कर अगुवाई की है और बहुत ही क्षमतावान नेता हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इस बीच लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वर्किंग कमेटी ने निर्णय ले लिया है। हम सब राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं। रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि इस चुनावी प्रक्रिया से पहले तमाम राज्यों में कांग्रेस के सदस्यों का चयन करने के लिए पोलिंग हो चुकी है। लगभग सभी राज्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी का नाम सर्वसम्मति से पारित किया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रस्तावित तारीख कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है। अगर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सिर्फ राहुल गांधी ही नॉमिनेशन भरते हैं और कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होता तो इसका मतलब है कि चार दिसंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए हैं।