नई दिल्ली, बार फिर सबसे रियालिटी शो बिग बॉस के दसवें सीजन में भाग ले चुके स्वामी ओम एक समय पर चर्चा का विषय थे। अपने अजीब ओ गरीब बयान के वजह से वो सुर्खियों में रहते थे। खुद को भगवान बताने वाले स्वामी को जब मौका मिलता तब लाइमलाइट में आने कोशिश करते हैं। स्वामी ओम ने दावा किया है कि ढिंचैक पूजा का इंचरनेट पर पॉप्युलर होने का कारण स्वामी ओम हैं। वह पूजा को अपनी बहुत बड़ी भक्त बताते है और कहते फिर रहे हैं कि ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाना भी उन्होंने ही कंपोज किया है। उन्होंने कहा कि ‘ढिंचैक पूजा मेरे पास आई थी। उसे पता है मैं बहुत बड़ा तांत्रिक हूं। सुपरहिट होना चाहती थी वह, इसलिए आई थी मेरे पास। उसका यह जो गाना है सेल्फी मैंने ले ली आज, यह भी मैंने ही उसे लिखकर दिया है। मैं उसी मूड में था उस वक्त, वह मेरे साथ सेल्फी ले रही थी तो मैंने वही उसे लिखकर दे दिया। बिग बॉस सीजन 11 के बारे में स्वामी ओम ने कहा कि इस बार मैंने अपनी 3 बेटियों सपना चौधरी, ढिंचैक पूजा और शिवानी दुर्गा को घर में भेजा है। मालूम हो कि बिग बॉस 10 से चर्चा में आए स्वामी ओम ने सलमान खान के खिलाफ बयान दिए थे और उनके खिलाफ कोर्ट कई केस भी चल रहे हैं।