सीएम विजय रूपाणी ने नामांकन दाखिल किया,21 लाख से ज्यादा का कर्ज

राजकोट, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर गुजरात चुनाव के प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली, शहर भाजपा अध्यक्ष कमलेश मिराणी, नितिन भारद्वाज समेत पार्टी नेता उपस्थित रहे.विजय रूपाणी ने डिप्टी कलेक्टर प्रज्ञेश जानी के समक्ष नामांकन पत्र के साथ हलफनामा पेश किया, जिसमें रु. 7 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.साथ ही बी.ए.एल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही वर्ष 2016-17 के वित्तीय वर्ष में रु. 18 लाख रिटर्न और उनकी पत्नी अंजली रूपाणी ने रु. 3.50 लाख का रिटर्न भरा होने का उल्लेख किया है| विजय रूपाणी ने नकद रु. 1.28 लाख और पत्नी अंजली रूपाणी के पास नकद रु. 73 हजार होने की घोषणा की है. बैंक, शेयर समेत अन्य जगहों विजय रूपाणी ने रु. 46.49 लाख और अंजली रूपाणी ने रु. 1.45 करोड़ निवेश किया होने का हलफनामे में उल्लेख किया गया है.
हलफनामे में विजय रूपाणी पर रु. 21.34 लाख का कर्ज भी बताया गया है. विजय रूपाणी और अंजली रूपाणी समेत कुल रु. 6,81,40,553 की चल-अचल संपत्ति हलफनामे में दर्शाई गई है.राजकोट पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया| कांग्रेस के वर्तमान विधायक इंद्रनील राज्यगुरु ने हलफनामे में रु. 141.22 करोड़ की चल-अचल संपत्ति दर्शाई है.कक्षा 12 तक शिक्षा प्राप्त इंद्रनील राज्यगुरु के खिाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के पास कारों का बड़ा काफिला है, जिसें पुरानी से लेकर मौजूदा दौर की अत्याधुनिक लोम्बरगिनी कार भी शामिल है. इंद्रनील राज्यगुरु ने रु. 38.83 करोड़ का कर्ज होने का हलफनामे में उल्लेख किया है.नामांकन प्रक्रिया के दौरान इंद्रनील राज्यगुरु के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए| सुबह अपने घर से निकलकर इंद्रनील ने महादेवजी की पूजी की और उसके बाद इंदिरा गांधी को पुष्पाजंलि अर्पण करने के बाद किसानपरा चौक में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर और राजीव गांधी को पुष्पाजंलि अर्पण करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *