मुंबई,अभिनेत्री शालिनी कपूर सागर ऐतिहासिक नाटक ‘पृथ्वी वल्लभ’ के सेट पर रोमांटिक फिल्में देखकर अपना खाली समय बिताती हैं। उन्होंने बताया कि हमारा सेट घर से बहुत दूर है। उन्होंने बताया कि जब मैं घर से सेट तक की यात्रा कर रही होती हूं या फिर जब मैं सेट पर शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में देख कर अपना समय गुजारती हूं। मुझे ‘वीर-जारा’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्में देखने में मजा आया। मुझे ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी हास्य फिल्में भी पसंद हैं। ‘कुबूल है’ और ‘स्वरागिनी जोड़े रिश्तों के सुर’ जैसे धारावाहिकों के लिए प्रसिद्ध शालिनी असल जिंदगी में बहुत ही भावुक हैं और वह कभी-कभी भावुक फिल्में देखकर रोने लगती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसी फिल्में हमें हमेशा सकारात्मक और युवा बनाए रखती हैं।’’