पुणे,भिगवण तहसील के अकोले गांव में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां बन रहे एक अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज की एक के्रन के पलटने से 9 मजदूर की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य भी जख्मी हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर रोप-वे के सहारे नीचे उतर रहे थे। बता दें कि इस पुल का काम पिछले छह महीनों से चल रहा है। पुणे से अकोले गांव की दूरी 150 किमी है। यह सोलापुर -पुणे बॉर्डर पर है। सभी मजदूर अपना डेली का काम खत्म कर रोप वे से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान क्रेन पलट गई और रोप-वे के वायर टूटने से इस पर बंधी ट्रॉली नीचे गिर पड़ी। नीचे गिरे मजदूरों पर पहले बॉक्स गिरा। इसके बाद कंक्रीट मिक्सर भी उनके ऊपर गिर पड़ा। मौके पर ही सभी मजदूरों की मौत हो गई। इस पुल को बनाने में 300 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर मजदूर उड़ीसा के रहने वाले थे। फिलहाल मजदूरों की पहचान नहीं हो सकी है।