नई दिल्ली, दिल्ली से सटे गुडग़ांव के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने टेनिस स्टार मारिया शारापोवा व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अपराधिक साजिश की एफआईआर दर्ज की है। यह प्रोजेक्ट 2016 में पूरा होना था लेकिन यह कभी शुरु ही नहीं हुआ। जिला कोर्ट ने एक महिला की शिकायत पर शारापोवा, रियल एस्टेट कंपनी व अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश नेताजी सुभाष प्लेस को दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई के लिये 23 नवंबर की तारीख पहले से तय है। गुडग़ांव निवासी भावना अग्रवाल ने अधिवक्ता पीयूष सिंह के जरिये रियल एस्टेट कंपनी होमस्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, होमस्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटीनेंस, होमस्टेड अरेबिक होम्स, कंपनी के निर्देशकों व शारापोवा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दायर की थी। रोहिणी जिला अदालत के सीएमएम राजेश मलिक के समक्ष शिकायतकर्ता महिला ने कहा कंपनी शारापोवा को विज्ञापनों में दिखाकर उसे व अन्य ग्राहकों को झांसा दिया था। शारापोवा ने जोरदार तरीके से इस प्रोजेक्ट का प्रचार किया था और कंपनी के गैर कानूनी काम में साथ दिया था। इस लिहाज से वह भी इस अपराधिक साजिश में शामिल रही है। पेश शिकायत में कहा था कि कंपनी ने गुडग़ांव के सेक्टर 73 में ऐस बाई शारापोवा नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था। इस प्रोजेक्ट का प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में जोरदार प्रचार किया था। कंपनी के अनुसार इस प्रोजेक्ट की खास बात थी कि इसमें एक टेनिस अकादमी भी खुलने थी जिसमें शारापोवा के भारत में आने पर ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी। शिकायतकर्ता ने इस सारी बातों से प्रभावित होकर इस प्रोजेक्ट में 53 लाख रु देकर 2013 में फ्लैट बुक करवाया था। कंपनी ने 3 साल के भीतर निमार्ण पूरा कर फ्लैट का कब्जा देने का समझौता किया था।