नईदिल्ली,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा घनश्याम गोयल को डीएवीपी में डायरेक्टर जनरल (डीजी) की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके साथ ही सुश्री इरा जोशी को डीजी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) से डीजी दूरदर्शन के पद पर भेजा गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार घनश्याम गोयल डीजी डीएवीपी, सुश्री इरा जोशी में डायरेक्टर जनरल दूरदर्शन बनाया गया है। वर्तमान में श्री गोयल टेक्सटाइल मंत्रालय में डी जी और सुश्री जोशी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) में डी जी के पद पर कार्यरत है। आदेश के अनुसार वर्तमान में डीएवीपी में कार्यरत डायरेक्टर जनरल सुश्री एस्तेर कर को आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है उन्हें कोई भी विभाग की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।