छात्रा से गेंगरेप मामले में एक CSP, 3 TI, 2 SI जांच में दोषी, विभागीय जांच के आदेश

पाल,राजधानी को शर्मसार करने वाले यूपीएससी छात्रा गेंगरेप की घटना में पुलिस की लापरवाही और किरकिरी होने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा कराई गई जांच में एक सीएसपी, तीन थाना प्रभारी और दो एसआई को दोषी पाया गया है। रिपोर्ट आने पर थाना प्रभारी और एसआई के खिलाफ यहां विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। वहीं सीएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर गठित की गई एसआईटी ने जो रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी उसमें तत्कालीन सीएसपी एमपी नगर कुलवंत सिंह, सहित एमपी नगर टी आई संजय सिंह बैस, हबीबगंज टीआई रविन्द्र यादव और थाना प्रभारी जीआरपी हबीबगंज मोहित सक्सेना और दो एसआई को दोषी बताया गया है। रिपोर्ट आने पर जहां सीएसपी कुलवंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं तीनों थाना प्रभारी और एसआई के खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। इसके लिए पीएचक्यू ने आरोप पत्र जारी किया है। बताया गया है कि जांच के दोषी पाये गये अधिकारियों, पुलिस कर्मियों के खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जायेगा। गौरतलब है कि गैंगरेप के बाद एफआईआर लिखवाने के लिए पीड़ित छात्रा कई घंटों तक थाने थाने भटकती रही थी। जिसके चलते तीनों थाना प्रभारियों और दोनों एसआई को सस्पेंड कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *