मुंबई,दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन का कहना है कि वह धारावाहिक ‘आयुष्मान भव’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस शो की कहानी काफी मनोरंजक है। यह निश्चत ही दर्शकों को पसंद आएगी। वह इस शो में माई का किरदार निभा रही है। सुधा शो में विक्रांत (मनीष गोयल) की मां की भूमिका निभाई है। सुधा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं ‘आयुष्मान भव’ को हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं इस शो का हिस्सा इसलिए बनी, क्योंकि इसकी कहानी बहुत मनोरंजक है। मैं मनीष की मां का किरदार निभा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को हमारा काम पसंद आएगा और वह हमारे लिए अपने प्यार और समर्थन को बनाए रखेंगे।’’ ‘आयुष्मान भव’ का प्रसारण स्टार भारत पर होगा। यह शो एक क्रिश नाम के बच्चे के इर्द गिर्द घूमती है। सुधा चंद्रन ‘हम पांच’, ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘किस देश में है मेरा दिल’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी शो के लिए जानी जाती है।