पाकिस्तान से मिली पद्मावती विवाद पर धमाकों की धमकी

इस्लामाबाद,संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में अब पाकिस्तान से भी धमकी दी गई है । इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के राजस्थान चीफ महिपाल सिंह मकराना को कथित तौर पर पाकिस्तान से फोन पर धमकी दी गई है कि वो करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी की हत्या कर देंगे। फोन पर उनसे कहा गया कि वे पद्मावती के खिलाफ अपना विरोध बंद कर दें।
मकराना के अनुसार कराची से आए फोन से 1993 जैसे धमाके कराने की भी धमकी दी गई। कथित फोन के बाद मकराना का कहना है कि हमने पहले ही कहा था पद्मावती निर्माण के लिए आंतकी संगठनों से पैसा मिला है। ईडी और सीबीआई द्वारा इसके जांच की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि पद्मावती के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रर्दशन किए जा रहे हैं। मुंबई में भी भाजपा विधायक राज पुरोहित ने पद्मावती के विरोध में अपनी बात कही। उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि शरूर को भी थप्पड़ मारने की धमकी दी। विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने सांसद के खिलाफ अपशब्द भी कहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *