मथुरा,उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के नगला बर्र गांव में सात साल के एक बच्चे ने नमकीन के दो पैकेट नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने उसे नमकीन का एक पैकेट दिया था, लेकिन वह दो पैकेट लेने की ज़िद कर रहा था। पुलिस ने बताया कि पदम सिंह बघेल एक फेरी वाले से बच्चों के लिए नमकीन के पांच पैकेट लेकर घर पहुंचे। उन्होंने सबसे छोटे बेटे सौरभ और उससे बड़े दो बेटों व बेटी को एक-एक पैकेट दे दिया। लेकिन, सौरभ अकेले ही दो पैकेट लेने की ज़िद करने लगा। इस पर पिता ने मना करते हुए उसे डांट दिया। इसके बाद सौरभ गुस्से में घर के बाहर निकला और कपड़े सुखाने की रस्सी के बांस पर फंदा लगाकर झूल गया। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।