श्रीनगर, शुक्रवार को आतंकी जाकिर मूसा का करीबी मुगैस मीर को ढ़ेर करने की बड़ी कामयाबी के बाद शनिवार को सेना को फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार को नार्थ कश्मीर के बांदीपोरा में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं जबकि दो जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों में एक भारतीय वायु सेना की गरूड़ का जवान है और दूसरा सेना का जवान है।एक जवान घायल भी हुआ है।
ऑपरेशन आल आउट के तहत सुरक्षाबलों को पुख्ता सूचना मिली थी किचंदरगीर हाजीन क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस ऑपरेशन को आर्मी की 13 आरआर,पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ मिलकर अंजाम दे रही हैं। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है। गौरतलब है कि जकूरा श्रीनगर में भी एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक एसआई और एसपीओ शहीद हो गए।
उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी जाकिर मूसा के करीबी मुगैस मीर को मार गिराया है। घाटी में ये सुरक्षाबलों की एक और बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। श्रीनगर के जकूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में शीर्ष आतंकी मुगैस मीर मारा गया।