ऑपरेशन आल आउट को बड़ी कामयाबी, आतंकी जाकिर मूसा का करीबी मुगैस मीर ढेर

 

नई दिल्ली , सेना के घाटी में आंतकियों को साफया करने के लिए ऑपरेशन आल आउट चल रही है। जिसके तहत सेना को लगातार कामयाबी हासिल हो रही है। इस ऑपरेशन आल आउट के तहत शुक्रवार को जम्मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी जाकिर मूसा के करीबी मुगैस मीर को मार गिराया है। घाटी में ये सुरक्षाबलों की एक और बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। श्रीनगर के जकूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में शीर्ष आतंकी मुगैस मीर मारा गया। मुठभेड़ शुक्रवार से ही हो रही थी। सुरक्षा बलों के मुताबिक मुगैस मीर हिज्बुल के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा के नए बने अल-कायदा की इकाई अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था। बता दें कि शुक्रवार को कार में सवार आतंकियों ने श्रीनगर के जकूरा हजरतबल इलाके में पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इसमें सब-इंस्‍पेक्‍टर इमरान टाक शहीद हो गए,जबकि एक अन्‍य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुगैस मीर पुलिस की गोली में घायल हो गया था,इसके बाद में उसने दम तोड़ दिया। सुरक्षा बलों को इस मामले में दो आतंकवादियों की तलाश है। उनकी खोज के लिए तलाशी अभियान जारी है। मुगैस मीर के मारे जाने के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में ऐहतियातन प्रतिबंध लगा दिया है,ताकि आतंकी के मारे जाने के बाद यहां कानून-व्‍यवस्‍था की कोई समस्‍या पैदा न हो। प्रशासन के आदेशानुसार आठ पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। श्रीनगर के पुराने शहर और पारिमपोरा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस साल सुरक्षाबलों ने अब तक करीब 185 आतंकी को मार गिराए हैं,जबकि पिछले पूरे साल 150 आतंकी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है। जिसके तहत सेना को कामयाबी हाथ लग रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *