भुवनेश्वर,हॉकी इंडिया ने अगले माह भुवनेश्वर में 1 से 10 दिसंबर तक होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री की घोषणा कर दी। हॉकी इंडिया ने बताया कि टूनार्मेंट के लिए बुधवार से टिकटों की बिक्री शुरु होगी। टूनार्मेंट के लिए सभी मैचों के टिकट राजधानी भुवनेश्वर में मिलेंगे। टिकटों की न्यूनतम कीमत 50 रुपये और अधिकतम 250 रुपये होंगे। दर्शक ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं।
टूनार्मेंट का पहला मैच 1 दिसंबर को जर्मनी और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इसी दिन दूसरे मैच में मेजबान भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूनार्मेंट के पूल ए में अर्जेंटीना, हॉलैंड, बेल्जियम और स्पेन तथा पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत और इंग्लैंड हैं। हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग का आयोजन करने से भुवनेश्वर और देश के लोगों को विश्व स्तरीय मैच देखने का अनुभव मिलेगा। टिकटों की बिक्री शुरु होने से हम बेहद खुश हैं। टिकट प्राप्त करने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे प्रशंसकों को टिकट खरीदने में कोई परेशनी न हो।