मुंबई,हाल ही में ‘गोलमाल अगेन’ में एक कॉमिक रोल में नज़र आए अजय देवगन ने कहा है कि उन्हें अपनी फ़िल्मों को पर्दे पर देखकर हंसी नहीं आती। कॉमेडी रोल्स के साथ यही मुश्किल हो जाता है कि आपको समझ नहीं आता कि इस बात पर लोग हंसेंगे या नहीं। अजय ने कहा, यह गेस करना मुश्किल होता है कि हमारे किसी जोक पर पब्लिक हंसेगी या नहीं, क्योंकि हमें मालूम होता है कि ह्यूमर क्या है। इसलिए खुद की फ़िल्म देख कर कुछ महसूस नहीं होता। अजय ने बताया कि गोलमाल अगेन के दौरान कई बार वो शूट के बीच में हंस पड़ते थे। जब हम ये कर रहे थे, तो उस वक़्त हंसी आ जाती थी, क्योंकि वो जोक हमारे लिए नया होता था, लेकिन धीरे धीरे जोक पर हंसी कम होती चली जाती है। अजय देवगन कि फ़िल्म गोलमाल अगेन ने हाल ही में 100 करोड़ की कमाई की है और उनकी लंबे समय से चली आ रही एक हिट की तलाश को ख़त्म किया है।