लंदन,बिल गेट्स दुनिया के सबसे बड़े व अमीर बिजनेसमैन में गिने जाते हैं। फोर्ब्स ने भी अपनी ताजा सूची में उनका नाम शामिल किया है।उनकी दौलत 89.3 बिलियन डॉलर है। 62 साल के गेट्स निश्चित ही इस मुकाम पर नहीं पहुंचते यदि उन्होंने कोई योजना नहीं बनाई होती। अगर उनका विशाल साम्राज्य अचानक धराशायी भी हो जाए और यदि उन्हें केवल दो डॉलर प्रतिदिन पर भी गुजारा करना पड़े तो भी उन्हें बखूबी पता है वे क्या करने वाले है। हाल ही में एक ब्लॉग में उन्होंने खुद इसके बारे में खुलकर लिखा और कहा कि ऐसी स्थिति में वे मुर्गीपालन करेंगे। गेट्स अपने समाजसेवी कार्यों के सिलसिले में अक्सर विश्व भ्रमण पर रहते हैं और तरह-तरह के लोगों से मिलते हैं। उन्होंने अत्यंत गरीबों को भी देखा है और गौर किया है कि उनका जीवन बहुत छोटे स्तर पर चलता है। वे पक्षी पालन करके भी गुजर बसर कर लेते हैं। ब्लॉग में गेट्स ने लिखा कि,यह उन सभी के जीवन का सवाल है जो कि बेहद गरीबी में जीवन यापन करते हैं। इसका कोई सही जवाब नहीं हो सकता लेकिन गरीबी हर जगह अलग रूप में नज़र आती है। अपने काम के ज़रिये मैं ऐसे कई लोगों से मिला हूं जो कि मुर्गी पालते हैं और मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है।उन्होंने लिखा कि मुर्गीपालन आर्थिक निवेश का बेहतर ज़रिया है। मुर्गी के अंडे पौष्टिक भी होते हैं जो कि परिवार के लिए प्रोटीन व पोषण का काम करते हैं। कुछ संस्कृतियों में इसे नारी सशक्तिकरण से जोड़कर देखा गया है।