फर्जी बीज घोटाले में उज्जैन के अधिकारियों, चपरासी सहित, संस्थाओं के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला

भोपाल,आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में बीच प्रमाणीकरण संस्था, संभाग उज्जैन के अधिकारियों तथा 17 बीज उत्पादक संस्थाओं के द्वारा वर्ष् 2010 में फर्जी प्रमाणक बीज अर्जन एवं उत्पादन के संबंध में उनके विरुद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज् किया गया है।
पुरे फर्जीवाडे् की जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया कि वर्ष् 2010 में मेसर्स मन्शा बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित जलोदा, विकासखण्ड मोहन बडोदिया, जिला-शाजापुर, मेसर्स संतोष बीच उत्पादक सहकारिता संस्था मर्यादित, ग्राम-लोहारी, जिला- देवास, मेसर्स महालक्ष्मी बीच उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बलेडी, जिला-उज्जैन, मेसर्स किसान वेयर हाउसिंग कॉपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड पचलासी, खाचरौद, जिला-उज्जैन, मेसर्स पूजा बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित नागदा, जिला-उज्जैन, मेसर्स पटेल बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित चकरावदा, जिला-उज्जैन, मेसर्स रामगढ् बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित रामगढ्, जिला-उज्जैन, मेसर्स उज्जयिनी बीज उत्पादक सकारिता मर्यादित, 70- चिमनगढ् मण्डी, जिला-उज्जैन, मेसर्स सावरिया सीड्स सहकारी समिति मर्यादित घुडावन, जिला-उज्जैन, मेसर्स नवनीत बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित ग्राम-नरवर, जिला-उज्जैन, मेसर्स मनीष सीड्स महिदपुर जिला-उज्जैन, मेसर्स सूर्या सीड्स धट्टिया जिला-उज्जैन, मेसर्स बालाजी सीड्स का पंजीयन (अनिल पिता बालारामजी जाट, उम्र 38 साल, निवासी ग्राम मुंजाखेडी, जिला-उज्जैन, मेसर्स जागृति सीड्स पचलासी उज्जैन, मेसर्स एमपी एग्रो सीड्स एण्ड बायोटेक नाम से बीज उत्पादन बडा बाजार उन्हेल, जिला-उज्जैन, मेसर्स बसुन्धरा बायो आब्रनिक्स 52 राजस्व कालोनी, जिला-उज्जैन, मेसर्स स्वाती सीड्स सतना, मैनेजर गोविन्द पिता महेश झा निवासी सी-21/6 महाकाल वाणिज्य केंद्र उज्जैन, फर्जी सोयाबीन प्रजनक बीज बाजार से क्रय किया गया, तथा बीज प्रमाणीकरण अधिकारी उज्जैन के समक्ष बीजों को जबलपुर कृषि विश्वविघालय से बाडिंग बताया जाकर उक्त नकली प्रजनक बीज से आधार श्रेणी का बीज उत्पादन करने हेतु पंजीयन कराया गया। संदेह होने पर तत्कालीन बीज प्रमाणीकरण अधिकारियों द्वारा विश्वविघालय जबलपुर से सत्यापन कराया गया, तो ज्ञात हुआ कि विश्वविघालय जबलपुर द्वारा उक्त बीज उत्पादक संस्थाओं को कोई प्रजनक बीज की आपूर्ती नहीं की गई है। उक्त बीज उत्पादक संस्थाओं में से कुछ ने आधार बीज उत्पादन करने के लिए शासन से अनुदान भी प्राप्त किया, जिससे शासन का आर्थिक क्षति हुई।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा प्रकरण का सत्यापन कराये जाने के बाद दोषी पाये गये, सभी बीज उत्पादक संस्थाओं एवं संलिप्त बीज प्रमाणीकरण संस्था, संभाग उज्जैन के अधिकारियों के विरुद्व धोखाधडी सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है।
फर्जीवाडे में बीज संस्थाओं सहित अन्य आरोपियों में राजीव सिन्हा, तत्कालीन सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, बीज प्रमाणीकरण संस्था, संभाग, उज्जैन, करण सिंह तत्कलीन अध्यक्ष किसान वेयर हाउस, को-ऑपरेटिव संस्था मर्यादित ग्राम-पचलासी, जिला-उज्जैन और विश्वनाथ सिंह सिकरवार, तत्कालीन बीज प्रमाणीरकण अधिकारी के पद पर संभागीय कार्यालय उज्जैन, के साथ ही कमलकांत अहिरवार परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल में चपरासी के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *