भोपाल,खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और श्रम मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन दुकान होगी। जिन राशन दुकानों में स्वतंत्र विक्रेता नहीं है, वहाँ पर भी स्वतंत्र विक्रेता नियुक्त किये जाएंगे। दुकानों पर राशन पहुँचाने के लिए तय की गई समय-सीमा में राशन पहुँचाना और वितरण किया जाना सुनिश्चित होगा।
धुर्वे ने आज मंत्रालय में आयोजित विभागीय बैठक में यह निर्देश दिए। वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेष वाजपेयी, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती नीलम शमी राव, आयुक्त खाद्य विवेक पोरवाल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
खाद्य मंत्री धुर्वे ने निर्देश दिये कि प्रत्येक पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए बुलाए गये आवेदनों के आधार पर आवंटन की कार्यवाही जल्दी की जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि 5253 दुकानों को खोलने के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। ग्रामीण क्षेत्र में 5334 ऐसी दुकानें हैं जिन पर स्वतंत्र विक्रेता नहीं है। इस पर खाद्य मंत्री धुर्वे ने कहा कि इन सभी दुकानों पर स्वतंत्र विक्रेता की नियुक्ति 15 दिसम्बर के पूर्व की जाना सुनिश्चित किया जाए।