चंडीगढ़,हरियाणा के बहुचर्चित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक खेमका का रविवार को सरकार ने तबादला कर दिया है। 26 साल की नौकरी में यह उनका 51वां तबादला है। खेमका को हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से हटाकर खेल एवं युवा मामले विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है।
विभागीय मंत्री के साथ खेमका का पिछले कुछ दिनों से नीतिगत मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए खेमका ने 3.21 लाख लोगों की पेंशन पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के बाद खेमका और मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के बीच काफी तनातनी बढ़ गई थी। खेमका ने मंत्री कार्यालय में विभाग की जीप अटैच होने पर आपत्ति जताई थी। इससे मंत्री नाराज हो गए, और खेमका का 51 वां ट्रांसफर हो गया। भारत में अभी तक का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो खेमका के नाम पर दर्ज हुआ है।