पटना,भारत की 13 राजधानी एक्सप्रेस और 11 शताब्दी ट्रेनें नए साल में गोल्डेन कलर में दिखाई देंगी। चयनित ट्रेनों की सूची में बिहार की राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी है। गोल्डेन लुक के साथ ट्रेन की बोगियों में दस नई तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी। ट्रेन में सभी बदलाव मेक इन इंडिया के तहत होंगे। रेलवे बोर्ड की ओर से खर्च होने वाली राशि जारी कर दी गई है। ट्रेनों को गोल्डेन लुक देने का कार्य शुरू हो गया है। दो से ढाई महीने में कार्य पूर्ण हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को लेकर स्वर्ण योजना के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें 11 शताब्दी व 13 राजधानी एक्सप्रेस को चयनित किया गया।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की स्वर्ण योजना में पटना राजधानी एक्सप्रेस को चयनित किया गया है। इस योजना के तहत अगले दो माह के भीतर राजधानी एक्सप्रेस का लुक बदलने के साथ इसे बेहतर यात्री सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा। शौचालय के गेट केंद्रीयकृत लॉक होंगे। ट्रेन जब स्टेशन पर रुकेगी तो शौचालय का गेट स्वतः बंद हो जाएगा। ट्रेन के रुकने पर शौचालय का उपयोग संभव नहीं हो सकेगा। ट्रेन चलेगी तो लॉक खुल जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि ट्रेन रुकने के दौरान टॉयलेट के उपयोग से प्लेटफार्म गंदा न हो। इसके अलावा शौचालय का फर्श भी बदला जाएगा, जिसमें पानी गिरने फर्श पर गीलापन नहीं रहेगा। पैंट्रीकार की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाएगा ताकि शिकायत न मिले। यात्रियों को अब नया बेड रॉल दिया जाएगा।