रांची,मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि देश में ऐसी शिक्षा होनी चाहिए, जिससे चरित्र निर्माण हो, बुद्धि का विकास हो, मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके, इन्हीं बातों को देखते हुए राज्य सरकार, कौशल विकास और रोजगार परक शिक्षा देने का काम कर रही है। तीन साल में राज्य में उच्च शिक्षा में बड़ा परिवर्त्तन आया है। मुख्यमंत्री आज खूंटी में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मूके साथ झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्य्नालय के स्थायी भवन की आधारशिला रखने बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की मांग पर खूंटी में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना और खूंटी तथा संतालपरगना प्रमंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज तथा खूंटी में फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि खूंटी में जल् ही सरकार अी ओर से फूड प्रोसिंग समिट का आयोजन किया जाएगा, ताकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाह की चूड़ी की सही मार्केटिंग हो, तो चार देशों में ये चूड़ी एक्सपोर्ट कर सकते है। झारखंड में अब केवल विकास की राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गरीबों के लि काम कर रही है, अगर आप मधुमक्खी पालन को तैयार है, तो सरकार 20 हजार का मुद्रा कर्ज देगी, कोई भी बहन इसे शुरु कर सकते है। खूंटी में अमेरिकन कॉर्न का प्रोसेसिंग यूनिट भी लग सकता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार की यह कोशिश है कि झारखंड के बच्चे दूसरे राज्य में पढ़ने के लिए अपने मां-बाप से दूर ना जाए, ना ही यहां का पैसा बाहर जाए। इसलिए सरकार ने राज्य में छह नये मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया। इसमें से कई तो जल्द शुरु भी हो जाएंगे।