अहमदाबाद, कुछ दिनों पहले पास नेता हार्दिक पटेल ने अपनी सेक्स सीडी जारी किए जाने की आशंका व्यक्त की थी और शायद आज इसकी शुरुआत हो गई. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस कथित वीडियो में हार्दिक पटेल एक कमरे में किसी लड़की साथ है. हरे रंग की टी शर्ट और गुलाबी रंग की चड्ढ़ी पहने हार्दिक पटेल नजर आ रहे हैं. कमरे के बेड पर ब्ल्यू रंग की टी शर्ट पहने हुए कोई लड़की बैठी हुई है.
हार्दिक पटेल के इस कथित वीडियो को लेकर गुजरात की राजनीति गरमा गई है. हाल ही में हार्दिक पटेल साफ कर चुके हैं कि उनका एक मात्र एजन्डा भाजपा को हराना है, आरक्षण नहीं. देखना होगा कि हार्दिक पटेल का यह कथित वीडियो का पाटीदार समाज पर क्या असर होगा? दूसरी ओर कथित वीडियो प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पहले ही ऐसी आशंका जताई थी, आनेवाले समय मेरे और भी वीडियो जारी किए जा सकते हैं. लेकिन इससे मुझे कोई डरा नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि गंदी राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. हार्दिक पटेल ने नलिया कांड से लेकर संजय जोशी सीडी कांड तक उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पहले भी लोगों को इस कदर बदनाम करने का प्रयास किया गया कि वे आज भी समाज में सिर उठाकर नहीं चल सकते. हार्दिक पटेल ने कहा कि कथित वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए जारी किया गया है और इसे अश्विन पटेल ने जारी किया है, जो भाजपा में शामिल हो चुके हैं.