जयपुर,जयपुर में राज्य सरकार व सेवारत चिकित्सा संघ के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति के बाद हडताल खत्म होने पर प्रदेशभर में सेवारत चिकित्सक आज सुबह काम पर लौट गए है। प्रदेशभर के जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सकों ने अपनी हाजिरी देते हुए काम संभाला।
जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने ओपीडी संभालते हुए मरीजों को देखने का काम शुरू किया सात दिनों के बाद एक बार फिर अस्पतालों में चहल-पहल देखने को मिली। अपनी मांगों पर सहमति बनने की जितनी खुशी चिकित्सकों के चेहरो पर भी उतनी ही खुशी हडताल खत्म होने की मरीज और उनके परिजनों के चेहरो पर देखने को मिली। गौरतलब है कि पिछले सात दिनों से प्रदेशभर के सेवारत चिकित्सक हडताल पर थे जिसके चलते जिले में मरीजो को खासी परेशानी का सामना करना पडा था, मरीज और उनके परिजनों को मजबूरी में अपनी जेब ढीली करते हुए निजी अस्पतालों में अपना उपचार करवाना पड रहा था लेकिन अब हडताल खत्म होने से मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। सरकार के साथ सहमति बनने की खुशी में चिकित्सक संघ के नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जयपुरिया अस्पताल में आज सुबह जैसे ही चिकित्सक डयूटी पर पहुंचे तो सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान सेवारत चिकित्सा संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ राकेश हीरावत, डॉ विद्याप्रकाश, डॉ. दिनेश आजाद, डॉ. एए पठान सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।