अपहरण मामले में जांच के लपेटे में खनिज अधिकारी,एएसपी ने जांच कर प्रतिवेदन SP को सौंपा

छिंदवाड़ा, दलित समुदाय से संबंध रखने वाले रिपोर्ट गणेश ढोके को प्रताड़ित कर और जान से मारने की धमकी देकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने तथा उसे अगवाकर छिंदवाड़ा लाने और खनिज अधिकारियों द्वारा कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने के संगीन मामले में पुलिस ने घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा लोधीखेड़ा थाने और पुलिस अधीक्षक को करने के बावजूद, अब तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया है। अब न्याय दिलाने की बारी है ।
इस हाई प्रोफाइल बन चुके मामले में खनिज निरीक्षक बिसेन के साथ ही खनिज अधिकारी भी सूत्रों के मुताबिक लपेटे ने आती नजर आ रही है। मामले की जांच में जो पहलू अब तक सूत्रों के माध्यम से सामने आए हैं उनके मुताबिक शिवा कार्पोरेशन के मैनेजर कमल चौधरी और गणेश को घर से अगवा कर कंपनी कार्यालय ले जाने वाले कर्मचारी को तो दोषी पाया ही गया है, अब जिला खनिज अधिकारी व निरीक्षक के खिलाफ भी विभागीय जांच किए जाने की बात सूत्र बता रहे हैं क्योंकि इतनी बड़ी घटना से जिला खनिज अधिकारी, अनजान कैसे रह सकती है ? और यदि वे जानकर भी अनजान बनने का अभिनय कर रही है तो उनका जांच के लपेटे में आना तय परक प्रतीत हो रहा है। मामले में जो तथ्य सामने आए हैं वे बड़े ही दिलचस्प प्रतीत हो रहे हैं। खनिज अधिकारी कह रही है कि गणेश ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में की शिकायत वापिस ले ली है जबकि फरियादी का कहना है , मैंने कोई शिकायत वापिस नहीं ली है, बल्कि मुझे मार पीटकर व जान से मारने की धमकी देकर दो दो जगह कोरे कागजें पर हस्ताक्षर कराए गए हैं।
थानेदार कह रहे अधिकारियों के नाम निकाल दो ढोके
मामले के संबंध में सोमवार को गणेश ढोके से चर्चा करने पर उसने बताया कि थानेदार चाहते हैं कि खनिज अधिकारियों के नाम निकाल दो बाकी दो के नाम से एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं। मुझे यह बात मंजूर नहीं है, मैं चाहता हूं जो भी दोषी है सबके खिलाफ कार्रवाई नियमानुसार की जाए।
पुलिस अधीक्षक करेंगे निर्णय
मामले में आज एसपी गौरव तिवारी जांच प्रतिवेदन देखकर क्या कार्रवाई की जानी है इसका निर्णय ले सकते हें ।
शिवा के संपर्क में थे खनिज अफसर
वरीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवा कार्पोरेशन से खनिज निरीक्षक संपर्क में रहे ह ñं यह बात कॉल डीटेल निकालने पर सामने आ रही है। इस बात से जिला खनिज अधिकारी अनभिज्ञ हो यह बात हजम नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *