इंदौर, एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह ने फिर दो वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बैंक अफसर बन फोन किया और जानकारी मांगकर खाते से रूपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार पहला मामला मालवीय नगर का है। श्रद्धा निबे निवासी दुर्गानगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उनसे एटीएम के संबंध में जानकारी मांगी थी। उन्होंने उसे बैंक अफसर समझकर जानकारी दे दी थी। इसके बाद आरोपी ने फिर से फोन किया। मैसेज पर आया ओटीपी नंबर भी पूछ लिया था। उन्होंने ओटीपी नंबर बताया तो कुछ देर बाद ही उनके खाते से 15 हजार रूपए कटने के बारे में पता चला। बदमाश ने कार्ड और ओटीपी नंबर हासिल कर ऑनलाइन शॉपिंग कर ली थी।