अहमदाबाद, उत्तरी गुजरात के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर आए राहुल गांधी ने आज बनासकांठा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में झूठ की राजनीति कर रहे हैं| राज्य में 22 साल बाद सत्ता में वापसी के मिशन को लेकर रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बनासकांठा में नोटबंदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी जी की नोटबंदी में हिंदुस्तान के सारे चोरों ने अपना सारा काला पैसा सफेद कर दिया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उन्हें चुनाव प्रचार के गुर बताए। साथ ही उन्होंने ये बताया कि उनके ट्वीट कौन करता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी कर नरेंद्र मोदी ने गलती की थी। उन्हें स्वीकार करना चाहिए लेकिन वह नहीं कर रहे हैं। गुजरात में मोदी झूठ की राजनीति कर रहे हैं और वह हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम जो भी करते हैं उसमें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करते हैं। मोदी जी जब विपक्ष में थे तो वे अक्सर पीएम के पद का अनादर करते थे। यह हममें और उनमें अंतर है। मोदी जी चाहे कुछ भी कहें, हम एक निश्चित दायरे से आगे नहीं जाएंगे और पीएम के पद का सम्मान करेंगे। लेकिन हम सच बोलेंगे और सच यह है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछली सदी में ब्रिटिश सेना से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं था लेकिन महात्मा गांधी, सरदार पटेल ने खादी, चरखे और सच्चाई के बल पर आजादी के जंग को जीत लिया। आज मोदी जी के पास सेना, पुलिस, सरकार है और मीडिया पर नियंत्रण है लेकिन हम सच्चाई के साथ हैं और जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राहुल ने यह भी खुलासा किया कि उनके ट्वीट कौन करता है। राहुल गांधी ने कहा कि तीन-चार लोगों की टीम है जिसे मैं सुझाव देता हूं। इसके बाद उसे ठीक करके हम ट्वीट करते हैं। बर्थडे शुभकामना जैसे ट्वीट मैं नहीं करता हूं। मैं इस पर अपना इनपुट देता हूं और ट्वीट उनकी टीम करती है। राजनीतिक विषयों पर ट्वीट मैं खुद करता हूं।