नई दिल्ली,यूपी के वित्त मंत्री की पत्नी गलती से शनिवार शाम करीब एक घंटे तक ट्रेन में फंसी रही। वह गलती से वाशिंग लाइन में जा रही ट्रेन में सवार हो गई थीं। रेलवे कर्मचारियों ने जानकारी मिलने पर उन्हें ट्रेन से उतारा। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की पत्नी को शनिवार शाम बरेली जाना था। वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पद्मावत एक्सप्रेस पकड़ने पहुंची। यह ट्रेन सुबह 5.50 पर पुरानी दिल्ली पहुंचती है। शाम को 6.25 पर ट्रेन वापिस प्रतापगढ़ जाती है। शनिवार को पद्मावत 11 घंटे लेट थे। यह सुबह के बजाय शाम को स्टेशन पर पहुंची। मंत्री की पत्नी दो सहयोगियों के साथ बरेली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। अचानक पद्मावत के पहुंचने पर उन्हें लगा कि ट्रेन प्लेटफार्म से वापिस लौट जाएगी। दूसरे यात्रियों के साथ वे भी ट्रेन में रवाना हो गई। सीट मिलने के बाद एक सहयोगी भी ट्रेन से उतर गया। ट्रेन तय शेड्यूल के मुताबिक वाशिंग लाइन में पहुंची। थोड़ी देर में एसी भी बंद हो गया। इसके बाद उन्होने फोन कर घर जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली तो स्टेशन मास्टर कर्मचारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने वाशिंग लाइन में जाकर उन्हें ट्रेन से लिया।