अहमदाबाद, 2017 के गुजरात विधानसभा के चुनाव में भाजपा दो बार जो विधायक रह चुके है। उनका टिकट काटकर वहां से नया उम्मीदवार खड़ा करेगी। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने जो आंतरिक सर्वें कराया था। उसमें लगभग 90 फीसदी विधायकों को लेकर मतदाताओं ने नाराजी जताई है। पिछले कुछ माहों में जिस तरह पाटीदार, दलित एवं व्यापारी भाजपा से नाराज हुए हैं। उसके बाद भाजपा नेतृत्व पुराने विधायकों पर दांव लगाने के स्थान पर जातीय समीकरण तथा स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की है।
भाजपा के इस निर्णय से लगभग 50 फीसदी वर्तमान विधायकों के टिकट कट जाएगें। भाजपा नेतृत्व यह विचार भी कर रहा है कि जिन विधायकों की टिकट कटेगी, वह ऐन समय पर भाजपा से विद्रोह ना कर दें। इससे बचने के लिए भाजपा जिन विधायकों की टिकट काटेगीा उनकी कुण्डली भी तैयार कर ली है। ताकि वह पार्टी से बगावत नहीं कर पायें। पहले चरण के चुनाव के नामांकन की तिथी जैसे’जैसे पास आ रही है। उसके साथ ही टिकट पाने वाले की जोड्तोड् नेताओं और पार्टी कार्यालय में देखने को मिल रही है।