लॉस एजिल्स, हॉलीवुड के मशहूर एक्टर केविन स्पेसी अब नेटफ्लिक्स पर नजर नहीं आएंगे। स्पेसी पर एक बाल-कलाकार के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे। उसके बाद से यह विषय दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बन गया है। अब नेटफ्लिक्स ने केविन के मशहूर शो ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ को बंद करने का मन बना लिया है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब वो केविन स्पेसी के साथ किसी भी तरफ का संबंध नहीं रखना चाहते। साथ ही नेटफ्लिक्स पर केविन स्पेसी की फिल्म ‘गोर’ का प्रसारण भी बंद कर दिया जाएगा। हाल ही में स्टार ट्रेक डिस्कवरी फिल्म के एक्टर एंथोनी रैप ने कहा था कि जब वो सिर्फ 14 साल के थे, केविन स्टेसी ने एक पार्टी के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद पूरी दुनिया के साथ नेटफ्लिक्स की टीम भी सकते में आ गई। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले ओरिजिनल शो ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में केविन मुख्य भूमिका निभाते हैं। अब नेटफ्लिक्स का कहना है कि इस तरह के आरोप के बाद ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ अपने छठे सीजन के बाद बंद हो जाएगा। कंपनी के एग्जीक्यूटिव का कहना है कि ऐसा कर वो सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ छिड़ी इस मुहीम का समर्थन करेंगे। अपने ऊपर लगे इस आरोप के लिए स्पेसी माफी भी मांग चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर शेयर किये गए एक पोस्ट के जरिए कहा कि हालांकि उन्हें इस घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं है, लेकिन फिर भी अपने ऐसे व्यवहार के लिए वो माफी मागते हैं। लेकिन नेटफ्लिक्स फिलहाल अपने निर्णय से पीछे हटने के मूड में नहीं लग रहा।