मुंबई, विद्या बालन हमेशा अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, इस बार वह जिस वजह से चर्चा में हैं, उसे जानकार शायद उनके फैन्स निराश हो जाएंगे। पता चला है कि हाल ही में विद्या को मीना कुमारी की बायॉपिक फिल्म ऑफर हुई थी। इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड भी थीं, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म कंगना रनौत को मिल गई है। विद्या ने कहा, मुझे मीना कुमारी बेहद पसंद हैं, लेकिन मैं यह फिल्म नहीं कर रही हूं। फिल्म को छोड़ने का कारण बताते हुए विद्या कहती हैं, मैं नहीं चाहती कि डायरेक्टर फिल्म को इस आधार पर बनाएं कि सब तो देखेंगे ही। यह मेरे करियर की सेंसेशनल फिल्म नहीं हो सकती। फिल्म में मीना कुमारी के एक-एक पहलू को दिखाना बेहद जरूरी है और स्क्रिप्ट में ऐसा नहीं है। मीना कुमारी की बायॉपिक को मशहूर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करने वाले हैं। फिलहाल विद्या की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वह रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मानव कौल और नेहा धूपिया भी अहम किरदार में हैं।