रायबरेली, निकाय चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे, भाजपा प्रत्याशी व एक अन्य तथा 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है। गत दिवस कई प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर अपनी-अपनी ताकत का एहसास कराया। बिना अनुमति लिए जुलूस निकालकर खुलेआम जमकर नारेबाजी भी की गई। यही नहीं ऊंचाहार तहसील परिसर में रोक के बावजूद जबरन घुसने का प्रयास किया गया। तहसील में तैनात एक दरोगा ने जब एक उम्मीदवार के समर्थकों को रोका तो समर्थक न सिर्फ उलझ गए अपितु दरोगा को अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली। प्रशासन ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई है। इस संबंध में एसडीएम मदन कुमार वर्मा का कहना है कि आचार संहिता के उल्लंघन में कार्यवाही की जाएगी। उधर कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि दरोगा के साथ र्दुव्यवहार की छानबीन की जा रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।