नई दिल्ली,जीएसटी को लेकर बीजेपी की उसके ही नेता फजीहत कर रहे हैं। एक और जहां आज पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग की है, तो बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट कर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर नोटबंदी से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग ही मना रहे होते। गौरतलब है कि नोटबंदी की पहली बरसी पर मोदी सरकार ने इसको ‘एंटी ब्लैकमनी डे’ के रूप में मनाया था। मोदी सरकार के खिलाफ जिस तरह से पार्टी के ये दो नेता बगावत का रुख अपनाए हुए हैं, उस पर बीजेपी के प्रवक्ता ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इससे पहले अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों पर भी ये नेता पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शत्रुघ्न सिन्हा के इस नए बयान पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है। लेकिन इतना तो तय है कि जहां गुजरात चुनाव में कांग्रेस लगातार जीएसटी को लेकर मोदी सरकार घेर रही है, वहीं इन नेताओं के बयानों ने विपक्ष को बैठे-बैठे एक मुद्दा दे दिया है।