शिमला,हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 74 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार सुबह पूरे आंकड़े हासिल किए जा सकेंगे। 2014 के लोकसभा चुनावों में 64.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि 2012 विधानसभा चुनावों में 73.51 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान के दौरान किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं मिली। चुनाव के लिए शराब और अन्य नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए थे। पेड न्यूज की आशंका होने पर 90 नोटिस भी जारी किए गए।
कुछ स्थानों पर तकनीकी खराबियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण वोटिंग थोड़ी देर से शुरू हुई। जनता ने उम्मीदवारों का कितना साथ दिया है यह 18 दिसंबर को पता चलेगा, जब वोटों की गिनती होगी। चुनाव में 337 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई जिनमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, 10 मंत्री, आठ मुख्य संसदीय सचिव, विधानसभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री शामिल रहे।