जयपुर,राजस्थान में बाएं हाथ के एक उभरते गेंदबाज आकाश चौधरी ने एक स्थानीय टी-20 मैच में बिना कोई रन दिये विपक्षी टीम के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे सभी हैरान रह गए। इस गेंदबाज ने चार ओवर में बिना कोई रन दिए यह कारनामा किया है।
कोई भी बल्लेबाज इसका सामना नहीं कर पाया पर अधिकारिक टूर्नामेंट ना होने के कारण यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो सकेगा।16 वर्ष के आकाश इसके पहले भी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं हालांकि, यह पहली बार है जब उन्होंने बिना रन दिए 10 विकेट लिए हैं।
आकाश भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिशा क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेल रहे थे। 10 ओवर के स्पेल में उन्होंने 6 को बोल्ड जबकि 4 को एलबीडब्ल्यू किया। आकाश की टीम दिशा एकेडमी ने इस मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे। इसके बाद 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्ल एकेडमी की टीम आकाश की तूफानी गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और केवल 7 ओवर में 32 रन ही बना सकी। आकाश के कोच विवेक यादव भी इस उपलब्धि पर हैरान हैं।