मुंबई, गुरुवार सुबह मुंबई में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब वडाला के नजदीक मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास मोनोरेल के पीछे की दो बोगियों में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बोगियों में कोई यात्री सवार नहीं था वरना यह एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था. घटना सुबह ५ बजकर २० मिनट पर हुई. इस घटना के बाद सभी मोनोरेल सेवाएं बाधित हो गई. हादसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ था. आग लगने के बाद ही 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया था. ऐसा पहली बार नहीं है कि मोनोरेल को हादसे का शिकार होना पड़ा हो, इससे पहले एक ही ट्रैक पर दो मोनोरेल आ गई थीं.