भोपाल, राजधानी को शर्मशार करने वाले यूपीएससी की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस मामले में चालान पेश करने की तैयारी में है। जिसके लिए उसे डीएनए और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक गैंगरेप के चारों आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने उन्हें जेएमएफ की कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अफसरों ने बताया कि आरोपियों से पूरी पूछताछ की जा चुकी है, वहीं घटना का रिक्रिएशन किये जाने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ के आधार पर साक्ष्य भी जुटा लिये गये हैं। पुलिस को आगे की जांच में और पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। इसिलिए उन्हें आगे रिमांड पर न लेते हुए जेल भेजा गया है। वहीं पूरे घटना को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लिये जाने को लेकर जांच टीम जल्द ही चालान पेश करने की तैयारी में है। बताया गया है कि पुलिस इस मामलेमें पांच, छह दिन के चालान पेश कर सकती है। पुलिस टीम को घटना से संबंधित फोरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है। इसके साथ ही अफसरों ने बताया कि चारों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जिसके लिए सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, और विदिशा जिले की पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों का रिकार्ड मांगा गया है। जांच टीम आरोपियों का रिकार्ड चालान के साथ लगाकर कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान पुलिस को चौथे आरोपी की पहचान जुटाने में परेशानी भी आ रही है। सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप के चारों आरोपियों में शामिल तीन आरोपियों की पहचान जुटी ली है लेकिन चौथे आरोपी की पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी है।