मुंबई,ठाणे जिला परिषद तथा इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत समिती का सार्वजनिक चुनाव तथा विभिन्न स्थानों पर 8 रिक्त पदों के लिए चुनाव आगामी 13 दिसंबर को होंगे, जबकि 14 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। यह घोषणां राज्य चुनाव आयुक्त जे.एस.सहारिया ने कल की। सहारिया ने बताया कि ठाणे जिला परिषद के 53 तथा उसके अंतर्गत आने वाले शहापुर (28), मुरबाड़ (16), कल्याण (12), भिवंडी (42) तथा अंबरनाथ (8) इन पांच पंचायत समितियों की कुल 106 सीटों का चुनाव होना है। मतदान केन्द्रों की सूची तथा मतदाता सूची 20 नवंबर को घोषित की जाएगी। 23 नवंबर कसे 28 नवंबर तक नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। नामांकन पत्र ऑनलाईन भरने की भी सुविधा चुनाव आयोग ने दी है।
चुनाव कार्यक्रम:-
नामांकन पत्र भरने की अवधी 23 नवंबर से 28 नवंबर तक।
नामांकन पत्रों की छानबीन 29 नवंबर को।
नामांकन पत्र वापस लेने की तिथी 4 दिसंबर
13 दिसंबर को मतदान, 14 दिसंबर को मतगणना।