भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में सागर संभाग के विधायकों से वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। विधायकों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कमजोर परफोरमेंस दे रहे विधायकों से नाराज हो गए। मुख्यमंत्री ने वन टू वन चर्चा के दौरान विधायक पारूल साहू को उनके व्यवहार को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने विधायक को मीडिया में दिए जा रहे संगठन विरोधी बयान पर अपनी आपत्ति जताई। इस पर साहू ने संगठन और अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपन बता रखी, लेकिन मुख्यमंत्री की फटकार के बाद विधायक साहू चुपचाप हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विधायक और संगठन के नेताओं के बीच तनातनी चल रही है। इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों के व्यवहार कारण भी पारूल ने मोर्चा खोल दिया था।
विधायकों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी परफोरमेंस रिपोर्ट भी बताई। इस परफोरमेंस रिपोर्ट को सर्वे के माध्यम से तैयार किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को समझाइश देते हुए कहा कि वे बेहतर ढंग से काम करे, जिससे जनता में नाराजगी न हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेहतर परफोरमेंस देने वाले विधायकों के कार्यो के उदाहरण पेश किए, जो अपने क्षेत्र में बेहतर ढंग से काम कर रहे है।