रतलाम,मंगलवार रात को शहर के चांदनी चौक इलाके में एक बेकाबू कार ने छह लोगो को रौंद दिया। कार की रफ़्तार तेज थी और कार के चालक ने स्टेयरिंग से संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार कार कई लोगों को टक्कर मारती हुई एक ठेले से जा टकराई। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, वहीं कई गाड़ियां भी छतिग्रस्त हुई हैं। यह हादसा शहर के चांदनी चौक इलाके में हुआ, जो कि सबसे व्यस्ततम क्षेत्र माना जाता है। रात 8.30 बजे एक अर्टिगा कार तेज रफ़्तार में आई और कई लोगों को टक्कर मारते हुए एक ठेले से टकराकर रुक गई। टक्कर के बाद अफरा तफरी मच गई। इस दुर्घटना के बाद चांदनीचौक और जिला अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई थी। हादसे की खबर मिलने के बाद एसपी अमित सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पूरा हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो कि रोंगटे खड़े कर देने वाला है।