यूपी बड़े नगरों में हवाई अड्डे की सुविधाओं को विस्तार दे केन्द्र-योगी

लखनऊ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नागर विमानन प्रोत्साहन नीति से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे जहां व्यापार करने में सुविधा होगी, वहीं एयर कनेक्टिविटी की व्यवस्था होने से बड़े पैमाने पर पर्यटन का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि इस नीति में राजधानी लखनऊ को अन्य राज्यों की राजधानियों से जोड़ने के साथ-साथ लखनऊ को उत्तर प्रदेश के मण्डल मुख्यालयों से वायु सेवा के माध्यम से जोड़ने को प्राथमिकता दी गई है। क्षेत्रीय सम्पर्क योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि इस योजना के तहत प्रदेश के बड़े नगरों में हवाई अड्डे की सुविधा विस्तार में समयबद्ध कार्रवाई की जाए। ज्ञातव्य है कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा छोटे-छोटे नगरों को वायु सेवा से जोड़ने के लिए क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (आरसीएस) संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर, 2017 में प्रख्यापित की गई नागर विमानन प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत अब तक की गई प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। राजधानी लखनऊ को सभी मण्डल मुख्यालयों से हवाई सम्पर्क द्वारा जोड़े जाने की योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा प्रदेश के एक या दो स्थानों के विकास के लिए ही राज्य की जनता का पूरा संसाधन लगा दिया।
मुख्यमंत्री ने जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिए कार्य तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस परियोजना के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे अथाॅरिटी को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारम्भ करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने के लिए कन्सल्टेंट की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी पर बल दे रही है। इससे क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *