नई दिल्ली, इंडिगो एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर चेन्नई से दिल्ली आए एक यात्री के साथ इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी द्वारा मारपीट की घटना पर नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से माफी मांग ली है। हालाँकि एयरलाइन ने कहा है कि इस घटना में लिप्त उसका कर्मचारी अपना काम कर रहा था। इस बारे में एक वीडियो सामने आने के बाद नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से स्वतंत्र जांच को कहा था और रिपोर्ट की मांग की थी। इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने मंत्री राजू को लिखे पत्र में कहा है, ‘सबसे पहले मैं इस बात को स्वीकार करना चाहता हूं कि हमारी गलती थी। हम इसके लिए न केवल माफी मांगते हैं, बल्कि हमने कार्रवाई भी की है।’ उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन ही यात्री से माफी मांगी गई थी। इस मामले में शामिल कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था। घटना का क्रमवार ब्योरा देते हुए इंडिगो के अध्यक्ष ने अपने कर्मचारी जूबी थॉमस का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि उनकी एयरलाइन का वह कर्मचारी अपना काम कर रहा था और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता था।