मुंबई, बायोमेट्रिक मशीन तथा आधार कार्ड क्रमांक जोड़ने से फर्जी राशन कार्ड धारकों की शामत आ गई है. महाराष्ट्र में 12 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किया गया है. इस बात की जानकारी अन्न व नागरी पुरवठा मंत्री गिरीश बापट ने मंत्रालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि फर्जी राशन कार्ड रद्द होने से तीन से चार हजार करोड़ रुपए का राशन बचा और यह राशन जरूरतमंदों को देने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 52 हजार 800 राशन दुकानों में से 50 हजार राशन दुकानों में बायोमेट्रिक मशीन बिठाने का काम पूरा हो चुका है इसमें 1 करोड़ 3 लाख रुपया खर्च हुआ है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रणाली ऑनलाइन होने से किस राशन दुकान में आज कितना माल विका, कितना बाकी है तथा कौन सी वस्तु की कमी है, एक क्लिक पर पता चल जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य में 70 प्रतिशत राशन कार्ड का आधार से लिंक हो गया है.