रायपुर, पुलिस नक्सली मुठभेड़ में छः नक्सलियों की मौत हो गई। वहीं एक महिला नक्सली भी मारी गई है। उनके पास से गोला बारूद सहित राइफल भी बरामद की गई है। माओवादी मोर्चे पर छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने एक महिला सहित छह माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने उनका शव बरामद किया है। मृत नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा सोमवार शाम से ऑपरेशन प्रहार 2 चलाया जा रहा है। सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जिलों में 2 हजार से ज्यादा जवान मोर्चे पर हैं। नारायणपुर के धुरबेड़ा में सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान एक नक्सली मारा गया। उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। वहीं दोपहर तक इरपानार इलाके से पांच और नक्सलियों को मारा गया। सभी छह मारे गये नक्सलियों के शव बरामद किया गये हैं। नारायणपुर में ऑपरेशन की कमान एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने संभाली है। उनके नेतृत्व में एसटीएफ के डेढ़ सौ लोग जंगल में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं।