सूरत, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने सूरत की शक्ति छीन ली. एक सप्ताह में दूसरी दफा आज सुबह 11 बजे सूरत हवाई अड्डे पर पहुंचे राहुल गांधी का गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. जीएसटी और नोटबंदी पर पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि इसकी वजह देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. जीएसटी के बारे में कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी और जेटली से कई दफा कहा था कि जीएसटी जल्दबाजी में लागू न करें. यह भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक क्लेश की बात नहीं है, बल्कि देशहित की बात है| इसके बावजूद मोदी सरकार ने जीएसटी लागू किया.जीएसटी में टेक्स रिफोर्मेशन की जरूरत है. 18 फीसदी से ज्यादा टेक्स नहीं होना चाहिए. लेकिन मोदी सरकार ने रात 12 देश में जीएसटी लागू कर दिया| उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों ने सूरत की शक्ति छीन ली है.