शाजापुर,जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. राजपूत ने कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण शासकीय उमावि लाहोरी के 4 एवं शासकीय मावि लाहोरी के एक शिक्षक इस प्रकार कुल 5 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि जिला शि्ेक्षा अधिकारी द्वारा 6 नवम्बर को शासकीय उमावि लाहोरी एवं मावि लाहोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में उमावि लाहोरी के शिक्षक जागेश सोनी, ए.आर. राजोरिया, श्रीमती प्रिति श्रीवास्तव, एवं श्रीमती रानी पाटीदार तथा मावि लाहोरी के घनश्याम चौरसिया अनुपस्थित पाए गए थे। साथ ही उमावि लाहोरी में रेमिडियल कक्षाएं संचालित नहीं होना पाया गया और प्रयोगशाला भी बंद पाई गई थी।