रायपुर,छत्तीसगढ़ के तीन आईएएस अफसरों के पदोन्नत के साथ जल्द ही अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाये जाने की संभावना है। बताया जाता है कि 14 नवंबर को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होने वाली है। इस दौरान 1987 बैच के तीन अधिकारियों सीखे खेतान, आरपी मंडल तथा बीवीआर सुब्रमणियम को प्रमोशन दिये जाने पर विचार किया जायेगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार ये तीनों अधिकारी करीब एक साल से प्रमोशन के इंतजार में हैं। बताया जाता है कि अलग-अलग कारणों से इन्हें प्रमोशन नहीं मिल पाया था, लेकिन अब इनके लिए हालात अनुकूल है। इस साल के शुरू में पद खाली नहीं थे। मई में एनके असवाल के रिटायर होने के बाद एक पद रिक्त हुआ था। फिलहाल एन. बैजेन्द्र कुमार के डेपुटेशन पर एनएमडीसी जाने के कारण एक और पोस्ट खाली है। तीसरा 30 नवंबर को खाली होगा, जब एमके राउत रिटायर होंगे। इसके बाद एसीएस के तीन पद खाली हो जायेंगे। सूत्रों के अनुसार भारत सरकार से प्रमोशन के लिए औपचारिक हरी झंडी लेने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने डीपीसी की तैयारी शुरू कर दी है। एसीएस की डीपीसी में भारत सरकार के एक सचिव सदस्य होते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए डीओपीटी को पत्र भेज दिया है। एसीएस पद के तीनों दावेदार फिलहाल प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं।