अलीराजपुर,इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर मंगलवार को तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गुजरात के खेड़ा के पास कठवाला में ट्रक और जीप की जोरदार टक्कर हुई है, जिसमे अलीराजपुर जिले के 13 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे गुजरात के कटवाल में इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर हुआ जहाँ जीप और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जीप में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,चार अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी के अंदर करीब 22 लोग सवार थे। जीप तेज रफ्तार में थी,इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और वो खड़े ट्रक के पीछे जा टकरा गई। घटना के शिकार सभी अलीराजपुर जिले के बताए जा रहे हैं। गुजरात पुलिस से दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अलीराजपुर पुलिस वहां रवाना हो गई है। जीप में सवार यात्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,तभी यह हादसा हुआ है।